SS SUPERMART 4 x6
cele n
carnival 1
parween
Lat
WhatsApp Image 2025-10-07 at 2.11.55 PM
lps 1
alisha 1
pa
rachna
RPD NEW NEW
mahi
राज्‍य

जिला स्तरीय खेल संचालन समिति की बैठक में लिया गया कई निर्णय

जिला खेल पदाधिकारी ने रखा कई प्रस्ताव

लातेहार। उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खेल संचालन समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में जिला खेल पदाधिकारी संजीत कुमार के द्वारा भारत माता भवन, लातेहार का सौदर्यकरण एवं मरम्मति, अनुमण्डल स्तरीय इंडोर स्टेडियम के लिए भूमि चिन्हित, इंडोर स्टेडियम (बेडमिन्टन), लातेहार का सौंदर्यकरण एवं मरम्मत्ति का कार्य, आवासीय क्रीड़ा प्रशिक्षण केन्द्र एथलेटिक्स (बालक) लातेहार का छात्रवास भवन एवं रसोईघर का सौंदर्यकरण एवं मरम्मति का कार्य, लातेहार जिला अंतर्गत सभी डे-बोर्डिंग एवं आवासीय क्रीड़ा प्रशिक्षण केन्द्रों में प्रशिक्षणरत खिलाड़ियों को खेल किट उपलब्ध कराने, प्रखण्ड स्तरीय स्टेडियम गारू, बालूमाथ, बरियातु एवं मनिका का सौंदर्यकरण एवं मरम्मति का कार्य, प्रखण्ड स्तरीय स्टेडियम लातेहार, हेरहंज, बरवाडीह, सरयू, चंदवा एवं महुआडांड़ का प्रस्ताव विभाग को भेजने का कार्य, St. Josph +2 High School आवासीय क्रीड़ा प्रशिक्षण केन्द्रों हॉकी (बालक), लातेहार को Shift करने, आवासीय क्रीड़ा प्रशिक्षण केन्द्र खोलने का प्रस्ताव,( फुटबॉल प्रखण्ड स्तरीय स्टेडियम बारियातु, लातेहार

Advertisement

(बालक) एवं (बालिका), बैडमिंटन डे बोर्डिंग प्रशिक्षण केन्द्र लातेहार को आवासीय प्रशिक्षण केन्द्र में Upgrade करने, कबड्डी, फुटबॉल, बॉलीबॉल एवं कराटे खेल को प्रोत्साहित करने हेतु डे-बोर्डिंग कीडा प्रशिक्षण केन्द्र खोलने, लातेहार जिला अन्तर्गत सभी आवासीय क्रीड़ा प्रशिक्षण केन्द्रों के साफ-सफाई के लिए 06 सफाई कर्मी का प्रस्ताव, आवासीय प्रशिक्षण केन्द्रों के प्रशिक्षु खिलाड़ियों को मासिक चिकित्सा जांच करने इत्यादि  प्रस्ताव समिति के समक्ष प्रस्तुत किया. उपायुक्त एवं समिति के सदस्यों द्वारा प्राप्त सूची पर विस्तृत चर्चा की गई.  जिला स्तर पर खेल संरचना का विकास के लिए विभाग को प्रस्ताव बढ़ाने का निर्देश दिया गया.

Advertisement

इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि जिले में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है. जरूरत है उन्हें उचित मार्गदर्शन एवं आवश्यक सहयोग की जिससे वे बड़े स्तर पर अपने खेल कौशल का प्रदर्शन कर सकें. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी  प्रिंस कुमार, जिला खेल पदाधिकारी संजीत कुमार, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल  कमलेश कुमार समेत संबंधित अन्य उपस्थित थे.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button