SS SUPERMART 4 x6
cele n
carnival 1
parween
Lat
WhatsApp Image 2025-10-07 at 2.11.55 PM
lps 1
alisha 1
pa
rachna
RPD NEW NEW
mahi
बरवाडीह

सड़क निर्माण कार्य में वन विभाग बन रहा रोड़ा, सड़क हुई जानलेवा

Forest department is becoming a hurdle in road construction work, the road has become fatal.

मयंक विश्वकर्मा 

बरवाडीह (लातेहार)। प्रखंड के लात पंचायत की सड़के इन दिनों बद से बदतर हो गई है. इस कारण  ग्रामीणों को आवागमन में काफी  परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि लात पंचायत को जोड़ने वाला लाभर-लात मुख्य मार्ग बरसात में पूरी तरह दलदल में तब्दील हो गया है. पिछले बुधवार को यात्रियों से भरी बालाजी नामक यात्री बस गहरे कीचड़ में फंस गई. करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह बस को बाहर निकाला जा सका, तब जाकर वह अपने गंतव्य की ओर रवाना हुई. इस दौरान दोनो ओर से लंबी जाम लग गई. यात्रियों सहित ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. इतना ही नहीं गुरुवार को भी यही मंजर देखने को मिला. गुरुवार को लाभर से लात पंचायत की ओर जा रही सीआरपीएफ का ट्रक कीचड़ में फंस गया. जिसके बाद सीआरपीएफ के जवानों ने ट्रक को निकलने के लिए काफी मशक्कत किया पर ट्रक नहीं निकल पाई. वहीं कई घंटों के बाद ट्रैक्टर की मदद से ट्रैक को निकाला गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मार्ग पर लाभर से आगे तीन किलोमीटर तक सड़क निर्माण कार्य वन विभाग की आपत्तियों के चलते अधर में लटका हुआ है. नतीजतन यह हिस्सा बरसात में पूरी तरह कीचड़युक्त हो चुका है. रोजाना छोटे-बड़े वाहन कीचड़ में फंस रहे हैं. सबसे चिंताजनक बात यह है कि जिस स्थान पर सड़क अत्यधिक जर्जर हो चुकी है, वहां एक ओर पहाड़ी क्षेत्र है और दूसरी ओर गहरी खाई. ऐसे में किसी भी वाहन के फिसलने पर गंभीर हादसे की आशंका बनी रहती है.

ग्रामीणों में आक्रोश, प्रशासन से की त्वरित कार्रवाई की मांग

ग्रामीणों ने बताया कि कई बार विभागीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाने के बाद भी इस मार्ग की स्थिति में सुधार नहीं हुआ है. वर्षा के दिनों में यह रास्ता जानलेवा बन चुका है. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि वन विभाग से समन्वय बनाकर लंबित सड़क निर्माण कार्य को अविलंब शुरू कराया जाए. जब तक यह कार्य शुरू नहीं होता, तब तक अस्थायी मरम्मत कर सुरक्षित आवागमन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button