बरवाडीह
सड़क निर्माण कार्य में वन विभाग बन रहा रोड़ा, सड़क हुई जानलेवा
Forest department is becoming a hurdle in road construction work, the road has become fatal.


मयंक विश्वकर्मा
. यात्रियों सहित ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. इतना ही नहीं गुरुवार को भी यही मंजर देखने को मिला. गुरुवार को लाभर से लात पंचायत की ओर जा रही सीआरपीएफ का ट्रक कीचड़ में फंस गया. जिसके बाद सीआरपीएफ के जवानों ने ट्रक को निकलने के लिए काफी मशक्कत किया पर ट्रक नहीं निकल पाई. वहीं कई घंटों के बाद ट्रैक्टर की मदद से ट्रैक को निकाला गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मार्ग पर लाभर से आगे तीन किलोमीटर तक सड़क निर्माण कार्य वन विभाग की आपत्तियों के चलते अधर में लटका हुआ है. नतीजतन यह हिस्सा बरसात में पूरी तरह कीचड़युक्त हो चुका है. रोजाना छोटे-बड़े वाहन कीचड़ में फंस रहे हैं. सबसे चिंताजनक बात यह है कि जिस स्थान पर सड़क अत्यधिक जर्जर हो चुकी है, वहां एक ओर पहाड़ी क्षेत्र है और दूसरी ओर गहरी खाई. ऐसे में किसी भी वाहन के फिसलने पर गंभीर हादसे की आशंका बनी रहती है.