पलामू। छठ की खुशियां उस समय मातम में बदल गयी, जब एक सड़क हादसे में सगे भाई-बहन की मौत हो गयी. घटना पलामू जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के कमलकेडिया गांव की है. यहां दो बाइक की सीधी टक्कर में सगे भाई व बहन की मौत हो गई. मृतकों की पहचान शहर थाना के निमिया निवासी सत्यवती देवी तथा हेमंत कुमार (सोंस, लेस्लीगंज) के रूप में की गई है. जैसा की बताया जाता है कि हेमंत अपनी बहन सत्यवती देवी को लेकर छठ समारोह में जा रहे थे. इसी दौरान कमल केडिया गांव के विपरित दिशा से आ रही एक बाइक से उसकी टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में दोनो भाई-बहन की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं इस घटना में दूसरी बाइक में सवार लाडले हसन और उनकी पत्नी ( तरहसी, पलामू) गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.