मनिका
शहरी इलाका में घुसा हाथी, कई दुकानों में किया तोड़फोड़

लातेहार। मंगलवार की देर रात जंगली हाथी मनिका प्रखंड मुख्यालय के मुख्य सड़क पर घूमते देखा गया. इसकी जानकारी मिलने पर मनिका पुलिस ने हाथी के पीछे-पीछे जाकर हाथी को शहर से बाहर निकाला. जंगली हाथी रास्ते में कई दुकान में रखे सामानों को बर्बाद किया. एक जन वितरण प्रणाली की दुकान का दरवाजा तोड़कर अनाज खा गया.







