lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
बालुमाथराज्‍य

छत्तीसगढ़ के सीएम ने सांसद प्रतिनिधि के नवविवाहित पुत्र व पुत्रवधू को दिया आशीर्वाद

बालूमाथ (लातेहार)। चतरा सांसद कालीचरण सिंह के बालूमाथ प्रखंड प्रतिनिधि प्रेम प्रसाद गुप्ता के नवविवाहित पुत्र चंदन गुप्ता व पुत्रवधू डॉ राजलक्ष्मी को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आशीर्वाद देकर सुखद दाम्पत्य जीवन की कामना की है. सांसद प्रतिनिधि प्रेम प्रसाद गुप्ता के समधी चतरा जिला के कादे निवासी बिंदेश्वर साहू के पुत्र के शादी समारोह में पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने विशेष रूप से सांसद प्रतिनिधि के नवविवाहित पुत्र एवं पुत्र वधू से मिलकर शादी की बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी. सांसद प्रतिनिधि प्रेम प्रसाद गुप्ता के पुत्र चंदन गुप्ता ने बताया कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से उनके  ससुराल वालों का बेहद करीबी संबंध वर्षों से रहा है. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में वे शादी में शामिल होने आए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने विशेष रूप से बुलाकर सपत्नीक उन्‍हें आशीर्वाद दिया. मुख्यमंत्री के इस सहृदयता के लिए उन्‍होने उनका आभार प्रकट किया. सांसद प्रतिनिधि प्रेम प्रसाद गुप्ता ने कहा कि बिंदेश्वर साहू दशकों से संघ के सेवक के रूप में अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं. छत्तीसगढ़ उनका कार्यक्षेत्र रहा है. वनवासी कल्याण केंद्र के राष्ट्रीय संयोजक के रूप में अब भी कार्यरत हैं. जिससे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का स्नेह और सानिध्य मिलता रहा है.

https://driver.jugnoo.in/AH5JKGMmWXb
Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Related Articles

Back to top button