बरवाडीह (लातेहार)। जिला परिषद की बैठक में निजी विद्यालयों रि-एडमिशन के नाम पर मनमानी फीस लेने, मासिक फीस बढ़ाने एवं बीपीएल बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देने का मामला जिप सदस्स संतोषी शेखर ने कई बार उठाया है. इसके बाद बीईईओ के कार्यालय में शुक्रवार को प्रखंड के सभी निजी विद्यालयों के प्रतिनिधियों की एक बैठक की गयी. अध्यक्षता जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर ने किया.
Advertisement
मौके पर जिला परिषद पूर्वी कन्हाई सिंह व बीईईओ नागेद्र सिंह समेत निजी विद्यालयों के प्रतिनिधि मौजूद थे. बीईईओ नागेद्र सिंह नें कहा की प्रखंड के निजी विद्यालयों की मनमनी का मामला जिला परिषद सदस्य के द्वारा लगातार उठाया जा रहा है. बैठक में नीजि विद्यालयों में रि-एडमिशन या विद्यालयों विकास के नाम पर फीस नहीं वसूलने की सख्त हिदायद दी गयी. कहा कि जिला समिति की सहमति के बाद फीस में मात्र 10 प्रतिशत की वृद्धि होगी.
Advertisement
बीइइओ ने शिक्षा का अधिकार कानून का अनुपालन करने एवं विद्यालयों में 25 प्रतिशत बीपीएल परिवार के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देने का निर्देश दिया. मौके पर मनोहर यादव, अशोक यादव, सुनील कुमार सिंह, फिरोज अहमद, सुनील कुमार ठाकुर व सूरज कुमार समेत अन्य निजी विद्यालयों के प्रतिनिधि मौजूद थे.
संघर्ष जारी रहेगा : संतोषी
जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर ने कहा कि हमारा क्षेत्र काफी गरीब है. ऐसी स्थिति में निजी विद्यालयों में शिक्षा के नाम पर लूट किसी हालत में बर्दाश्त नहीं होगा. उन्होंने कहा कि आज हमारे प्रखंड पूरी तरह से रि- एडमिशन की समस्या से मुक्त हो गया है. लेकिन अन्य लूट को पूरी तरह से खत्म कराना हम सब की जबाबदेही है. उन्होंने कहा की निजी विद्यालय के संचालकों द्वारा अभिभावकों को लूटने का काम किया जा रहा है, जो कतई बरदास्त नहीं होगा.