lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
बालुमाथ

आंखों की रोशनी लौटाना पुण्य का कार्य:  प्रकाश राम

 बालूमाथ (लातेहार)।  बारियातू प्रखंड के साल्वे पंचायत के बारिखाप ग्राम स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को जिला अंधापन नियंत्रण समिति (डीबीसीएस) और जन विकास मार्ग के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन सह लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि लातेहार विधायक प्रकाश राम ने दीप प्रज्ज्वलित कर एवं फीता काटकर किया.

Advertisement

विधायक प्रकाश राम ने कहा कि आंखों की रोशनी लौटाना पुण्य का कार्य है. डीबीसीएस लातेहार और जन विकास मार्ग द्वारा आयोजित यह शिविर क्षेत्र के जरूरतमंद और गरीब मरीजों के लिए वरदान साबित होगा. उन्होंने कहा कि आंखों की रोशनी जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है.  समय पर इलाज नहीं होने के कारण कई लोग अंधेपन का शिकार हो जाते हैं.

Advertisement

विधायक ने आयोजनकर्ताओं के इस प्रयास की सराहना करते हुए लोगों से शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाने और आसपास के लोगों को जागरूक करने की अपील की. शिविर के आयोजक सह नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रमोद उरांव ने मोतियाबिंद के लक्षण, कारण और उपचार के बारे में विस्तार से जानकारी दी. बताया कि ऑपरेशन के दौरान अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग किया जाएगा, ताकि मरीजों को बेहतर परिणाम मिल सके.  मरीजों को निःशुल्क लेंस, दवाइयां और चश्मे प्रदान किए जाएंगे.

Advertisement

शिविर में विभिन्न क्षेत्रों से आए 165 मरीजों की आंखों की जांच की गई. जिसमें 85 से अधिक मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन और लेंस प्रत्यारोपण के लिए चयनित किया गया. समाजसेवी शैलेश सिंह ने अपने नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति और बेहतर चिकित्सा सुविधाओं की बहाली की मांग की. कार्यक्रम को प्रखंड प्रमुख उर्मिला देवी, समाजसेवी गौतम कुमार सिंह, ब्रजमोहन राम, देवनंदन प्रसाद ने भी संबोधित किया.

कार्यक्रम का संचालन शशिभूषण पासवान ने किया. कार्यक्रम में बारियातू के पूर्व मुखिया प्रमोद उरांव, नंदू उरांव, कृष्णा यादव, सोनू प्रजापति, संदीप शर्मा, भानु सिन्हा, किशोर प्रसाद, महेंद्र प्रसाद, सकिंदर राम, पंसस सोनी देवी, सर्जन डॉ. अनूज कुमार पाठक, डॉ. पायल, डॉ. निरंजन कुमार, विकास कुमार, एमपीडब्ल्यू संदीप कुमार, बलराम कुमार, सुरेंद्र उरांव सहित बड़ी संख्या में पुरुष और महिलाएं उपस्थित रहे.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button