बरवाडीह (लातेहार) । मोरवाई पंचायत के मंडल ग्राम में शिव शंकर मिश्रा के घर के समीप जल जीवन मिशन के तहत लगाया गया जलमीनार पिछले कई महीनो से खराब पड़ा है. जलमीनार खराब हो जाने के कारण ग्रामीणों को पीने के पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है.
Advertisement
स्थानीय ग्रामीण राजकुमार बहादुर, शंकर टॉपनो, परदेसी सोनी, संतोष कुमार, सुरेश कुमार, धर्मेंद्र सागर, रवि पासवान, माधव देवी, प्रभा देवी, अवध किशोर सिंह समेत अन्य ग्रामीण नें बताया की कई अन्य जलमीनार खराब हो चुके है. इसे ले कर शिकायत विभाग और स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों से भी की गई पर अब तक समस्या से निजात नहीं दिलाया गया है.
Advertisement
पंचायत के मुखिया आशीष सिंह ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत पंचायत के कई गांव में लगाया गया जलमीनार महीनों से खराब है. विभाग और कार्य एजेंसी के द्वारा खराब पड़े जल मीनार को दुरुस्त करने का काम नहीं किया जा रहा है. कई बार पत्राचार भी किया जा चुका है.
Advertisement
जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर ने विभाग के सहायक अभियंता को मंडल ग्राम के साथ-साथ मोरवाई और छेंचा पंचायत में लगे सभी खराब जलमीनारों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया है. विभागीय सहायक अभियंता पियूष पांडेय ने बताया की खराब जलमीनार को लेकर शिकायत मिली है. सर्वे करवा लिया गया और एक सप्ताह में सामग्री की आपूर्ति करवा कर जलमीनार को ठीक किया जायेगा.