SS SUPERMART 4 x6
cele n
carnival 1
parween
Lat
WhatsApp Image 2025-10-07 at 2.11.55 PM
lps 1
alisha 1
pa
rachna
RPD NEW NEW
mahi
देश

सावधान, इंडिया में इंट्री हो चुकी है एचएमपीवी की

ICMR ने तीन मामलों की पुष्टि की

SHUBHAM SANWAD DESK 

नई दिल्ली: भारत में भी ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के दो संक्रमित पाये गये हैं. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने मामलों की पुष्टि की है. भारत के कर्नाटक में एचएमपीवी के दो मामले सामने आये हैं. एक आठ माह एवं एक तीन माह के बच्‍चे में इस वायरस की पुष्टि हो चुकी है. जबकि गुजरात में एक दो महीने का बच्चा भी संक्रमित पाया गया है. जानकारी के अनुसार बुखार के कारण उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था. जांच में उनमें एचएमपीवी की पुष्टि हुई है.

Advertisement

बता दें कि चीन में बढ़ते HMPV संक्रमण के काफी संख्‍या में रोगी मिल रहे हैं. अस्‍पताल इस संक्रमण के रोग से ग्रसित लोगों से पटे पड़े हैं. इसे ले कर अन्य देशों के साथ-साथ भारत में भी स्वास्थ्य संबंधी चिंता बढ़ गई है. इस बीच दिल्ली के स्वास्थ्य अधिकारियों ने सतर्कता बरतते हुए अभी से पूरी तैयारी रखने के आदेश दिए हैं. अधिकारियों ने एचएमपीवी और अन्य श्वसन वायरस से निपटने के लिए जरूरी तैयारियों को लेकर एडवाइजरी जारी की है और अस्पतालों को अलर्ट रहने के लिए कहा है.

Advertisement

ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस के फ्लू जैसे लक्षण

स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक (डीजीएचएस) डॉ. अतुल गोयल ने कहा कि ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस सांस से संबंधित किसी भी अन्य वायरस की तरह है, जो सामान्य जुकाम का कारण बनता है. उन्होंने कहा कि यह युवाओं और अधिक आयु के लोगों में फ्लू जैसे लक्षण पैदा कर सकता है. सामान्‍य लक्षणों में बुखार, सर्दी-खांसी, गले में घरघराहट, नाक का बंद होना और फेफड़ों में शामिल है.

Advertisement

हालांकि अधिकारियों ने कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है. भारत में श्वसन प्रकोप के आंकड़ों का विश्लेषण किया जा रहा है. दिसंबर 2024 के आंकड़ों में कोई उल्लेखनीय वृद्धि नहीं हुई है.  किसी भी स्वास्थ्य संस्थान से बड़ी संख्या में मामले सामने नहीं आए हैं.  उन्होंने कहा कि यदि किसी को खांसी और जुकाम है तो उन्हें दूसरों के संपर्क में आने से बचना चाहिए ताकि संक्रमण न फैले.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555
Back to top button