बरवाडीह
जिला परिषद सदस्य ने सांसद को सौंपा ज्ञापन, रेल सुविधाओं की मांग की


लातेहार। जिले के बरवाडीह प्रखंड के जिला परिषद सदस्य कन्हाई सिंह ने सांसद कालीचरण सिंह से मुलाकात की. उन्होने उन्हें नये साल की शुभकामनायें दी और क्षेत्र में रेल सुविधाओं की मांग को ले कर एक ज्ञापन सौंपा. जिप सदस्य ने कहा कि बरवाडीह, केचकी और मंगरा रेलवे स्टेशनों में यात्री सुविधाओं का घोर अभाव है. उन्होने कहा कि कोरोना काल से पहले जो ट्रेन यहां रूकती थी, उनका ठहराव अब यहां नहीं हो पा रहा है.

