cele n
SS SUPERMART 4 x6
parween
Lat
carnival 1
lps 1
alisha 1
rachna
RPD NEW NEW
mahi
राज्‍यलातेहार

कांग्रेस ने दो बार बाबा साहब को चुनाव में हराने की रणनीति बनायी थी: नवीन जायसवाल

लातेहार। भाजपा, लातेहार के द्वारा सोमवार को संविधान गौरव अभियान के तहत संगोष्ठि का आयोजन किया गया. यह संगोष्ठि भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष पिंटु कुमार रजक की अध्यक्षता में सदर प्रखंड के मोंगर के हरिजन टोला में आयोजित किया गया.  कार्यक्रम में बतौर मुख्‍य अतिथि हटिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक नवीन जायसवाल शामिल हुए. कार्यक्रम का  प्रारंभ बाबा भीमराव अंबेडकर की तस्वीर के समक्ष पुष्पांजलि कर किया गया.

Advertisement

मौके पर संबोधित करते हुए विधायक श्री जायसवाल ने कहा किभारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर को भारतीय संविधान के निर्माता के रूप में जाना जाता है. वे एक दूरदर्शी नेता, समाज सुधारक और विद्वान थे. उनके योगदान ने आधुनिक भारत को आकार दिया. संविधान सभा के ड्राफ्टिंग समिति के अध्यक्ष के रूप में बाबा साहब ने सामाजिक न्‍याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व पर आधारित लोकतांत्रिक ढांचे की नीव रखी. उन्‍होने अपना जीवन जाति आधारित भेदभाव को समाप्त करने और वंचित समुदायों को सशक्त बनाने के लिए समर्पित कर दिया.

Advertisement

आगे कहा कि बाबा साहेब के आदर्शों पर चलते हुए भाजपा सरकार ने 2019 में नागरिकता संशोधन अधिनियम को (CAA) पारित करके वंचित समुदायों के संरक्षण एवं न्याय के लिए बाबा साहब अंबेडकर के सपनों को पूरा किया. जबकि कांग्रेस पार्टी ने 1952 और 1954 के चुनाव में  बाबा साहेब अंबेडकर को हराने के लिए कम्युनिस्टों के साथ मिलकर रणनीति बनाई थी.

कार्यक्रम में लोग

यहां तक कि प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने खुद उनके खिलाफ चुनाव प्रचार किया था. कांग्रेस पार्टी ने आर्टिकल 356 का 88 बार दुरुपयोग करके राज्य सरकार को बर्खास्त किया.  इससे भारत की संघीय संरचना और कमजोर हुई और केंद्र सरकार में सत्ता का केंद्रीकरण हुआ.

Advertisement

भाजपा महामंत्री अमलेश सिंह ने संविधान की प्रस्तावना पढ़ा. मौके पर  जिला अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह, महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष सह लातेहार जिला कार्यक्रम प्रभारी रूपा सिंह जी, कार्यक्रम की जिला संयोजक उषा देवी, सह संयोजक राजीव रंजन पांडेय, प्रदेश कार्य समिति सदस्य कल्याणी पांडेय, धीरेन्द्र शुक्ला जी, राजबली भुईयां, पूर्व  मुखिया राजेंद्र प्रसाद समेंत भाजपा के कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button