cele n
SS SUPERMART 4 x6
parween
Lat
carnival 1
lps 1
alisha 1
rachna
RPD NEW NEW
mahi
लातेहार

आंख शरीर का एक महत्‍वपूर्ण अंग, देखभाल जरूरी: उपायुक्‍त

लातेहार। उपायुक्‍त उत्‍कर्ष गुप्‍ता ने कहा कि आंख  हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग है. इसलिए हमें इनकी देखभाल में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए. उन्होंने कहा कि आंखों के साथ-साथ हमें अपने स्वास्थ्य के प्रति भी सचेत रहना चाहिए. उपायुक्‍त बुधवार को सदर प्रखंड के पांंडेयपूरा पंचायत में दिल्ली के लेंस कार्ट फाउन्डेशन की ओर से निःशुल्क नेत्र जांच शिविर को संबोधित कर रहे थे. इससे पहले उन्‍होने दीप जला कर शिविर का उदघाटन किया. उन्‍होने कहा कि लातेहार प्रखंड के चिन्हित पंचायतों में लेंस कार्ट फाउन्डेशन द्वारा जिला प्रशासन के साथ मिलकर चरणबद्ध तरीके से नेत्र जांच शिविर लगाए जा रहे हैं. शिविर में न केवल आवश्यक नेत्र जांच सेवाएं प्रदान की गई, बल्कि विशेषज्ञ के जांच के आधार पर जिन व्यक्तियों को चश्मा की आवश्यकता पाई जा रही है उन्हे शीघ्र ही चश्मा उपलब्ध कराया जाएगा.  उन्‍होने कहा कि लोग अपने नेत्रों का ठीक प्रकार से रख-रखाव करें और यदि उन्हें आंखों या दृष्टि से संबंधित कोई समस्या है तो वे समय रहते इनकी जांच करवाएं. इन कैंप को लगाने का उद्देश्य है कि जिला में प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचते हुए उन्हें आंखो की देखभाल के लिए प्रेरित किया जाए.  शिविर में उपायुक्त ने प्रत्येक टेबल पर जाकर वहां लोगो को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का अवलोकन किया. शिविर में लगभग 329 मरीजों के आंखों की जांच की गई.  मौके पर परियोजना निदेशक आईडीए  प्रवीण कुमार गगराई,  सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार अजय कुमार रजक, जिला पंचायतीराज पदाधिकारी श्रेयांश, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, प्रखंंडविकास पदाधिकारी, लातेहार मनोज कुमार तिवारी, नेत्र रोग विशेषज्ञ, चिकित्सा विभाग के कर्मी उपस्थित थे.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button