लातेहार
अपराधियों का दु:साहस: टोरी कोल साइडिंग में फायरिंग की
The audacity of criminals: Firing done at Tori coal siding
लातेहार। अज्ञात अपराधियों ने चंदवा के टोरी रेलवे कोल साइडिंग में फायरिंग की है. गोली रेलवे साइडिंग के पास लोहे की चदरा से बनी एक केबिन को छेदते हुए निकल गयी. हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. घटना मंगलवार रात की है. हालांकि यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि किस संगठन या अपराधिक गिरोह ने इस घटना को अंजाम दिया है. कयास लगाया जा रहा है कि यह गोलीबारी अपराधिक गिरोह के द्वारा लेवी को ले कर की गयी है.







