cele n
SS SUPERMART 4 x6
parween
Lat
carnival 1
lps 1
alisha 1
rachna
RPD NEW NEW
mahi
लातेहार

अपराधियों का दु:साहस: टोरी कोल साइडिंग में फायरिंग की

The audacity of criminals: Firing done at Tori coal siding

लातेहार। अज्ञात अपराधियों ने चंदवा के टोरी रेलवे कोल साइडिंग में फायरिंग की है. गोली रेलवे साइडिंग के पास लोहे की चदरा से बनी एक केबिन को छेदते हुए निकल गयी. हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. घटना मंगलवार रात की है. हालांकि यह अभी तक स्‍पष्‍ट नहीं हो पाया है कि किस संगठन या अपराधिक गिरोह ने इस घटना को अंजाम दिया है. कयास लगाया जा रहा है कि यह गोलीबारी अपराधिक गिरोह के द्वारा लेवी को ले कर की गयी है.

Open your free demat account, Aliceblue demat account is free for lifetime. https://ekyc.aliceblueonline.com/?source=ech325

फायरिंग की इस घटना से कोल साईडिंग में अफरा तफरी मच गयी. साइडिंग के लोगों ने बताया कि अपराधी गोलीबारी कर कुजरी  नाला की ओर भाग गये. प्रत्‍यक्षदर्शियों ने बताया कि एक बाइक मे सवार दो लोग साइडिंग में आये और एक फायर कर कुजरी नाला की ओर भाग गये् घटना की सूचना मिलने पर चंदवा थाना प्रभारी रणधीर सिंह मौके पर पहुंचे. उन्‍होने साइडिंग के लोगों से घटना की जानकारी ली. उन्‍होने घटना की पुष्टि की है. हालांकि उन्‍होने बताया कि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि किसने फायरिंग की है और उनका मकसद था. घटना के बाद इलाके में सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है. साइडिंग मे लगे सीसीटीवी के फुटेजों का खंगाला जा रहा है. बता दें कि इससे पहले भी अपराधिक संगठनों ने ठेकेदारों से लेवी वसूलने के लिएऐसी घटनाओं को अंंजाम दे चुके हैं.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button