LPS
alisha
बालुमाथ

औरंगजेब खान ने अभियान चलाकर लोगों को झामुमो का सदस्य बनाया.

बालूमाथ (लातेहार)। प्रखंड क्षेत्र के धांधू पंचायत के विभिन्न स्थानों पर रविवार को झामुमो के युवा नेता औरंगजेब खान ने सदस्यता अभियान चलाया. इस दौरान सैंकड़ों लोगों को झामुमो का सदस्य बनाया गया. बालूमाथ के पूर्व युवा झामुमो प्रखंड अध्यक्ष औरंगजेब खान ने पंचायत क्षेत्र में भ्रमण कर गांव टोले मोहल्ले पहुंचकर सरकार की उपलब्धियों को लोगों को बताया. झामुमो की नीति व सिद्धांतों से प्रभावित हो कर महिला व पुरुषों ने झामुमो का दामन थामा. सदस्यता फॉर्म भरने के लिए लोगों की काफी भीड़ जुटी. सभी ने फॉर्म भरकर सदस्यता ग्रहण की. सदस्यता लेने वालों को पार्टी की विचारधारा और उद्देश्यों के बारे में विस्तार से बताया गया. युवा नेता औरंगजेब खान ने कहा कि लोगों ने झामुमो में आस्था रखते हुए सदस्य बनकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हाथों को मजबूत बनाने का संकल्प लिया. उन्होंने बताया कि यह अभियान हमारे संगठन को और मजबूत बनायेगा. झारखंड मुक्ति मोर्चा का उद्देश्य शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में सदस्यता अभियान को व्यापक स्तर पर चलाना है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक घर में दो-दो सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. ताकि पार्टी का विस्तार शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में समान रूप से हो सके. आने वाले दिनों में झामुमो पार्टी काफी मजबूत स्थिति में पहुंचेगी. उन्होंने हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार की योजनाओं को भी गिनाया. साथ ही योजना का लाभ गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की अपील की.

 

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button