बालूमाथ (लातेहार)। सीसीएल द्वारा संचालित मगध संघमित्रा क्षेत्र में दो हाइवा की टक्कर में एक हाइवा चालक की मौत हो गयी. घटना बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र स्थित मगध कोलियरी के 13 नंबर काटा के पास शुक्रवार की दोपहर घटी. मृतक चालक की पहचान बारियातू थाना क्षेत्र के ईटके ग्राम के कठर टोला निवासी लाटो उरांव के पुत्र सूबेंद्र उरांव के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों द्वारा उसे तत्काल बालूमाथ सीएचसी में लाया गया. यहां चिकित्सकों ने जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार यह घटना ओवरटेक के क्रम में हुई थी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि इसकी आवाज़ काफी दूर तक सुनी गई. मृत चालक का शरीर हाईवा में फंस गया थाा.बाद में जेसीबी की मदद से काफी मशक्कत के बाद उसे निकाला गया.
Advertisement
मृतक सुबेंद्र उरांव लाटो उरांव का बड़ा पुत्र है. उसका विवाह पिछले वर्ष ही हुआ था. वह मगध कोलियरी के जय अंबे रोड लाइंस के वाहन चलाने का कार्य करता था. इधर इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बालूमाथ थाना पुलिस ने शव को कब्जे में कर मामले की छानबीन में जुट गई है. घटना के विरोध में मृतक के परिजनों एवं स्थानीय ग्रामीणों ने बालूमाथ थाना चौक स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 22 को जाम कर दिया है.