LPS
alisha
राज्‍य

ईसीआरकेयू को रिटायर रेल कर्मियों की भी चिंता : ज्‍याउद्दीन

बाबा नगर बरवाडीह में ईसीआरकेयू का सम्‍मेलन आयोजित

BARWADIH

Latehar:  ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन (ईसीआरकेयू) के अपर अपर महामंत्री मो ज्‍याउद्दीन ने कहा कि ईसीकेआरयू एक ऐसा संगठन है जो कार्यरत रेल कर्मचारियों के अलावा रिटायर रेल कर्मियों के हक और अधिकार की चिंता करती है. श्री ज्‍याउद्दीन बुधवार को बरवाडीह के बाबा चौक में आयोजित सम्‍मेलन को बतौर मुख्‍य अतिथि संबाधित कर रहे थे.

Advertisement

मौके पर सहायक मंत्री ओम प्रकाश और शाखा सचिव सुनील कुमार सिंह ने मौजूद थे. उन्‍होने आगे कहा कि आगामी चार, पांच और छह दिसंबर को होने वाले चुनाव में यूनियन के पक्ष में वोट करें ताकि एक मजबूत यूनियन भारतीय रेल में सेवा दे रहें कर्मियों को मिल सके. सहायक महामंत्री ओम प्रकाश ने  यूनियन के पदाधिकारियों को आगामी चुनाव की तैयारी में पूरी तरह जुट जाने की अपील की.

Advertisement

उन्‍होने यूनियन के कार्य व उपलब्धियों को रेल कर्मचारियों तक पहुंचाने की बात कही. मौके पर पीडब्लूआई अरुण कुमार, शाखा के कार्यकारिणी अध्यक्ष चंदन कुमार, लातेहार शाखा सचिव रणधीर सिंह, युवा अध्यक्ष ऋषि राज, डालटनगंज अध्यक्ष अनिल कुमार, सतेन्द्र तिवारी, अभिमान श्रीवास्तव, सरोज सिंह, संकेत कुमार, राजन कुमार, वशीर अहमद, एच कुमार, शिवा, रजीत कुमार पांडे, उपेद्र पाल, राजू रहमान, मनीष कुमार, पवन पटेल, मनोज कुमार समेत विभिन्न डिपो से जुड़े कर्मी और पदाधिकारी शामिल थे. 

Advertisement

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button