68वी SGFI राष्ट्रीय विद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए झारखंड स्कूली कुश्ती टीम गोरखपुर रवाना हुई
16 से 20 नवंबर तक आयोजित होगी प्रतियोगिता

Latehar: आगामी 16 से 20 नवंबर तक गोरखपुर, उत्तर प्रदेश मे आयोजित 68वीं SGFI राष्ट्रीय विद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता (अंडर 14 बालक, बालिका फ्री स्टाइल) मे भाग लेने के लिये 24 सदस्यी टीम रांची से गोरखपुर के लिए रवाना हुई. इस टीम में 10 बालक, 10 बालिका पहलवान, 02 प्रशिक्षक तथा 02 टीम मैनेजर शामिल है. खिलाडि़यों का चयन खेलो झारखंड के तहत प्रदर्शन के आधार पर किया गया है. बता दें कि इस टीम का चयन जेईपीसी के द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय खेलो झारखंड एसजीएफआई विद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता के आधार पर किया गया था. यह प्रतियोगिता गत छह से नौ सितंबर तक खेलगांव, होटवार में आयोजित की गयी थी् JPEC के द्वारा ट्रैक सूट, टी’शर्ट और खेल किट आदि देकर आज रांची से गोरखपुर, यूपी के लिए रवाना किया गया. झारखंड के पहलवानो को SGFI कुश्ती प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन करने के लिए, झारखंड राज्य कुश्ती संघ के अध्यक्ष जिशान कमर (भा.प्र.से.), झारखण्ड शिक्षा परियोजना निदेशक शशि रंजन(भा.प्र.से.), के. रवि कुमार,(भा.प्र.से.), राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी भोलानाथ सिंह, झारखंड राज्य कुश्ती संघ के महासचिव धीरसेन सोरेंग व रजनीश कुमार के अलावा रजनीश कुमार, बिजय शंकर सिंह, बबलू कुमार, सीनियर प्रशिक्षक राजीव रंजन भीम एवं सभी जिला कुश्ती संघ अध्यक्ष व सचिव ने अपनी शुभकामनाएं दी.
टीम के खिलाड़ी इस प्रकार हैं.
U-14 बालिका वर्ग
1) मुस्कान परवीन-कोडरमा-30kg
2) आयुषी कुमारी- देवघर-33kg
3) सीमा हेंब्रम-साहिबगंज- 36kg
4) होलिका मिंज-लोहरदगा-39kg
5) शालिनी कुमारी- कोडरमा-42kg
6) दुर्गावती कुमारी-गुमला-46kg
7) श्रुति कुमारी-साहिबगंज-50kg
8) विद्या कुमारी-देवघर-54kg
9) सुमन कुमारी-गुमला-58kg
10) शबनम कुमारी-गुमला-62kg
प्रशिक्षक- बालमुनि कुमारी-गुमला
मैनेजर- मयूरी कुमारी -शिक्षा विभाग
बालक वर्ग
1) प्रिंस कुमार – साहिबगंज -35kg
2) बसंत सिंह-लातेहार-38kg
3) उज्जवल कुमार-लातेहार-41kg
4) रोशन उरांव-लोहरदगा-44kg
5) पवन खरवार-लोहरदगा-48kg
6) पतंग उरांव-लोहरदगा-52kg
7) सिद्धार्थ रंजन-कोडरमा-57kg
8) बलराम गोप-गुमला-62kg
9) अनमोल कुमार-देवघर-68kg
10) स्वास्तिक सोलंकी-धनबाद-75kg
प्रशिक्षक – प्रकाश सिंह बादल-देवघर
मैनेजर- नवीन कुमार-शिक्षा विभाग