बालूमाथ (लातेहार)। अलाव तापने के क्रम में झुलसी गर्भवती महिला का रांची के नीजि हॉस्पिटल में इलाज के दौरान रविवार को मौत हो गई. सोमवार को बालूमाथ स्थित कब्रिस्तान में इस्लामिक रीति रिवाज से मृत महिला को सुपुर्द-ए-खाक किया गया.
Advertisement
ज्ञात हो कि पिछले शनिवार की शाम पांकी रोड स्थित आवास में शिक्षा विभाग में कार्यरत मो तौफीक की पत्नी अफसाना ठंड से बचने के लिए अलाव ताप रही थी. इसी दरम्यान आग की चपेट में आ जाने से बुरी तरह से झुलस गई थी.
Advertisement
एक सप्ताह से महिला रांची के हॉस्पिटल में इलाजरत थी. इसी दौरान गर्भवती महिला अफसाना का ऑपरेशन किया गया था. ऑपरेशन के पश्चात जन्मे शिशु की भी मृत्यु हो गई थी. परिजनों ने बताया कि हालात में धीरे धीरे सुधार हो रहा था. रविवार को अफसाना की स्थिति बिगड़ती चली गई. अस्पताल में ही झुलसी महिला ने दम तोड दिया. अफसाना अपने पीछे तीन बच्चों को छोड़ गई है. मासूमों समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.