लातेहार। जिले के महुआडांड़ प्रखंंड के अक्सी पंचायत के चेतमा ग्राम में मोबाइल टॉवर हाथी का दांत बन कर रह गया है. सिर्फ यहां कहने को मोबाइल टावर है, नेटवर्क ही नहीं रहता है. इस कारण ग्रामीण परेशान हैं. ग्रामीणों ने उपायुक्त, लातेहार के अलावा मनिका विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह से यहां नेटवर्क बहाल करने की अपील की.
Advertisement
ग्रामीणों का कहना है कि बीएसएनएल कंपनी का टॉवर तो लगा लेकिन आज तक नेटवर्क नही आया. आज के इस डिजिटल युग में भी लोग मोबाइल नेटवर्क के लिए तरस रहे है. अन्य प्रखंडों के लोग 4जी और 5जी नेटवर्क चला रहे है, लेकिन अक्सी पंचायत के लोग नेटवर्क के लिए तरस रहे हैं.
Advertisement
ग्रामीणों ने बताया कि गांव अधिकतर लोग बाहर काम करने के लिए निकल जाते है. जब जरूरत पड़ती है तो घर में किसी से बात नहीं हो पाती है. यहां के बच्चे स्कूल और कॉलेजों मे पढ़ते है. पढ़ाई के लिए भी उन्हें नेटवर्क की जरूरत है. अगर गांव मे कोई बीमार पड़ जाए तो नेटवर्क नहीं रहने के कारण एंबुलेंस को भी फोन नहीं कर पाते हैं.
Advertisement
ग्रामीणों ने कहा कि नेटवर्क नहीं रहने के कारण चेतमा, बंधुआ, गोयरा, जाता और सुग्गाबांध गांव के लोगों को काफी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है.