लातेहार। जिले के बालूमाथ प्रखंड में सोमवार को 10 वें पेट्रोल पंंप का शुभारंभ हुआ. उदघाटन करते हुए जिला परिषद उपाध्यक्ष अनिता देवी ने कहा कि बालुमाथ जैसे क्षेत्र में 10 वें पेट्रोल पंप की शुरूआत क्षेत्र की प्रगति की निशानी है.
विज्ञापन
76 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें
जिला परिषद उपाध्यक्ष बालूमाथ थाना क्षेत्र के बालूमाथ- लातेहार मार्ग पर चेताग में भारत पेट्रोलियम के नेताजी एनर्जी स्टेशन नामक पेट्रोल पंप के उद्घाटन के अवसर पर बोल रही थी. उनेने कहा कि बालूमाथ शहरी क्षेत्र का पांचवां व प्रखंड क्षेत्र में दसवां पेट्रोल पंंप की शुरुआत होना एक सकारात्मक संदेश देता है.
विज्ञापन
इससे पूर्व वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पेट्रोल पंप का उद्घाटन सोमवार को नारियल फोड़ कर व फीता काट कर जिला परिषद उपाध्यक्ष अनिता देवी, पूर्व मुखिया रामजतन साहू, बालूमाथ अंजुमन के सदर हाजी मो शब्बीर ने संयुक्त रूप से किया. संचालक प्रेम प्रसाद गुप्ता ने बताया कि पेट्रोल पंंप में ग्राहकों के सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है.
विज्ञापन
इस पंंप में गुणवत्तापूर्ण और सही माप के साथ डीजल और पेट्रोल उपलब्ध कराई जाएगी. बालूमाथ-लातेहार मार्ग पर पेट्रोल पंंप खुलने से आवागमन करने वाले राहगीरों और आम जनों को सुविधा मिलेगी. मौके पर भारत पेट्रोलियम के मैनेजर, रेलवे संवेदक प्रकाश तिवारी, चेताग मुखिया नरेश उरांव, बालूमाथ मुखिया नरेश लोहरा, पंचायत समिति सदस्य ममता देवी, मुजम्मिल हुसैन, पूर्व फुटबॉलर सुरेश सिंह, कृष्णा यादव, श्याम सुन्दर यादव, हाजी मोती-उर-रहमान, मो नौशाद, अर्जुन साहू व अशोक साहू समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे.