लातेहार। शहर के मेन रोड स्थित प्राचीन देवी मंडप सह काली मंदिर का 13 वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा. इसकी तैयारियां अब अंतिम चरण में है. समिति के सदस्य इस आयोजन को सफल बनाने में जुटे हैं. दो दिवसीय कार्यक्रमो की शुरुआत एक मार्च को प्रातः 8 बजे कलश यात्रा के साथ होगी. इसकी जानकारी मंदिर समिति के अध्यक्ष निर्मल कुमार महलका ने दी.
विज्ञापन
उन्होने बताया कि कलश यात्रा मंदिर परिसर से मेन रोड होते हुए बस स्टैंड तक जाएगी इसके बाद वापस मानस पथ होते हुए औरंगा नदी पहुँचेगी. पंडित अनिल मिश्र के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलशों में जल भरा जाएगा. यहां से कलशयात्रा थाना चौक होते हुए वापस मंदिर प्रांगण पहुंचेगी. कलशों की स्थापना कर पंडित अनिल मिश्र के सानिध्य में दुर्गा सप्तसती पाठ की जायेगी.
विज्ञापन
दो मार्च को हवन व पूर्णाहुति के बाद नौ कन्याओं का पूजन होगी और 11 बजे माता का विशाल भंडारा वितरण का आयोजन किया जाएगा. संध्या 6.30 बजे महाआरती के साथ कार्यक्रम संपन्न होगी. अध्यक्ष श्री महलका ने इन सभी कार्यक्रमों में सपरिवार भाग लेने और कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है.