बालूमाथ। प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को 15 लाभुकों के बीच 75 बकरा एवं बकरियों का वितरण किया गया. जिला परिषद सदस्य प्रियंका देवी व पशुपालन विभाग की डॉ नीलिमा तिर्की ने लाभुकों के बीच बकरा व बकरियों का वितरण किया.
विज्ञापन
डॉ नीलिमा तिर्की ने बताया कि 15 लाभुको के बीच प्रति लाभुक चार बकरी और एक बकरा का वितरण किया गया है. चयनित लाभुकों में रामचंद्र तुरी, राजू गंझू, परियों देवी, उर्मिला देवी, मणि लाल उराव, प्रेमशंकर नायक, पूनम देवी, रीता देवी, कमलेश्वर साहू, किरण देवी, बबिता देवी, देवन्ति देवी शामिल हैं.
विज्ञापन
मौके पर बालूमाथ मुखिया नरेश लोहरा ने सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने एवं स्वावलंबी बनने की अपील की. उन्होने कहा कि बकरीपालन, राजू गुप्ता, अजय यादव, तुलसी राम, ब्रह्देव राम, भुनेश्वर गंझू, राजू भोगता सहित कई लोग शामिल रहे.