
लातेहार। जिले के बरवाडीह प्रखंड में प्रस्तावित प्रखंड स्तरीय स्टेडियम का स्थल परिवर्तन की मांग जोर पकड़ते जा रही है. बता दें कि स्थानीय लोगों के आग्रह पर सूबे के पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के सचिव ने मामले की जांच कराने का निर्देश प्रशासन को दिया. निर्देश के बाद उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन किया है. यह टीम मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों के पक्षों की जांच करेगी.
बता दें कि बरवाडीह में एक स्टेडियम का निर्माण प्रस्तावित है. लेकिन ग्रामीण स्टेडियम निर्माण स्थल को परिवर्तित करने की मांग कर रहे हैं. इसे ले कर उन्होने विभाग से पत्राचार किया था. ग्रामीणों का कहना है कि जिस स्थल पर स्टेडियम निर्माण प्रस्तावित है, वह क्षेत्र बेहत रिहायशी है. यहां घनी आबादी है. यह मैदान वर्षों से सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजनों के लिए उपयोग में लाया जा रहा है.
ग्रामीणों ने यह भी उल्लेख किया है कि मैदान के चारों ओर गृह निर्माण हो गया है. ऐसे में स्टेडियम निर्माण हो जाने पर आम लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है. ग्रामीणों ने बताया कि स्टेडियम की चहारदीवारी का निर्माण कार्य लगातार जारी है. जांच प्रक्रिया पूरी नहीं होने के बावजूद निर्माण कार्य आगे बढ़ने से स्थानीय लोगों में खासा आक्रोश है. लोगों का कहना है कि जब तक स्थल परिवर्तन से संबंधित जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक निर्माण कार्य को स्थगित रखा जाना चाहिए.




