लातेहार। एकल अभियान, संभाग दक्षिण अंचल लातेहार का अभ्युदय यूथ क्लब खेल कूद क्लब खेल प्रतियोगिता ज्ञान सागर पब्लिक आवासीय विद्यालय, रेहड़ा बानपुर में रविवार को आयोजित किया गया. कार्यक्रम में अंचल समिति अध्यक्ष अभिनंदन प्रसाद, उपाध्यक्ष संजय कुमार तिवारी, महेंद्र प्रसाद गुप्ता, अंचल प्राथमिक शिक्षा प्रभारी नरेश पांडेय, अंचल संरक्षक राजीव रंजन पाण्डेय, रमेश प्रसाद गुप्ता, संभाग दक्षिण झारखंड प्रशिक्षण प्रमुख सह लातेहार अंचल के अंचल प्रमुख अर्जुन सिंह, बबलू कुमार, राजकिशोर यादव,अवध किशोर यादव, सकलदेव सिंह,राजेश उरांव, बहादुर प्रजापति समेंत संच प्रशिक्षक और आचार्य व बच्चों ने भाग लिया.
Advertisement
प्रतियोगिता के 400 मीटर दौड़ में राम उरांव, टोरी और मंध्या कुमारी, सरयू प्रथम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. 200 मीटर दौड़ में कृष्णा कुमार, बालूमाथ व कृतिका कुमारी, मनिका ने प्रथम स्थान किया. 100 मीटर दौड़ में राजीव भुईयां, छिपादोहर और गीता कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. ऊंची कूद में लक्ष्मण उरांव और मांध्या कुमारी, सरयू, लंबी कूद में लक्ष्मण उरांव, टोरी और सुनीता कुमारी, टोरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. जबकि कब्बड़ी बालक में बालूमाथ और बालिका में मुरूप संच ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.