लातेहार। जिला पुलिस ने जेजेएमपी के एक सक्रिय उग्रवादी पंकज साव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वह जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के सुप्रीमो पप्पू लोहरा का करीबी माना जाता है. वह सदर थाना क्षेत्र के तरवाड़ीह का रहने वाला है. पिछले एक वर्ष से व्यवसायी व ठेकेदारों से धमकी देकर लेवी वसूलने का कार्य करता था.
Advertisement
पुलिस निरीक्षक सह सदर थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिन्हा ने इस आशय की जानकारी दी. दरअसल, पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह सफलता हाथ लगी है. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि वह लातेहार रेलवे फाटक के आसपास घुम रहा है. सूचना के बाद एक टीम गठित कर छापेमारी की गई.
Advertisement
छापेमारी टीम ने पंकज को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया. गिरफ्तार उग्रवादी पंकज बोकाखाड़ के जंगलों में गत 7 अक्टूबर 2024 को पुलिस और जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के बीच हुई मुठभेड़ में शामिल रहा था.