
लातेहार। जिले में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा को कदाचार मुक्त संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है. उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने परीक्षा से पहले ही सभी तैयारियों का पूरा कर लेने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया है. वहीं पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने भी कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.
Advertisement
बता दें कि इस वर्ष माध्यमिक परीक्षा 2025 के लिए लातेहार जिला में कुल 39 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. जिसमें कुल 11157 परीक्षार्थी शामिल होंगे. जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए लातेहार जिला में कुल 25 परीक्षा केंद्र बनाये गये है. इसमें कुल 7350 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा की तैयारियों को ले कर बुधवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में बैठक का आयोजन किया गया.
Advertisement
उपायुक्त ने कहा कि स्वच्छ वातावरण में निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त परीक्षा हम सभी की जिम्मेदारी है. औचक निरीक्षण के दौरान अगर कदाचार करते परीक्षार्थी पाये गये तो सख्त कार्रवाई की जायेगी. उपायुक्त ने केंद्राधीक्षकों को अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापित कराने व उनकी मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने, परीक्षार्थियों के लिए पेयजल व कमरों में पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था, परीक्षार्थियों के लिए शौचालय व अन्य मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने का निदेश दिया.
Advertisement
बैठक में पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के द्वारा माध्यमिक व इंटरमीडिएट परीक्षा को कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु परीक्षा केंद्र पर सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को अपने-अपने कर्त्तव्यों का सही तरीके से निर्वहन करने का निदेश दिया गया.
Advertisement
बैठक में अपर समाहर्ता रामा रविदास, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार अजय कुमार रजक, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रश्मि लकड़ा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

विज्ञापन के लिए संपर्क करें
9471504230/9334804555
बता दें कि मैट्रिक की परीक्षा 11 फरवरी से तीन मार्च तक पहली पारी में और इंटरमीडिएट परीक्षा (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य)-दूसरी पाली में 2.00 बजे अपरा्हन से 5.15 बजे अपराह्न तक आयोजित होगी.