लातेहार। विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा प्रतिमा विर्सजन के साथ संपन्न हो गया. वहीं इस सरस्वती पूजा में जुबली रोड की अमरदीप संघ ने अपना 69 वां सरस्वती पूजा मनाया.
Adertisement
इस मौके पर आकर्षक प्रतिमा की स्थापना की गयी और पूरे विधि विधान के साथ पूजा संपन्न कराया गया. आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी. पूजा के दौरान यहां लोगों की काफी भीड़ देखी गयी.
Adertisement
समिति के सदस्य प्रदीप प्रसाद व सितेष कुमार ने बताया आज से 68 साल पहले अमरदीप संघ के द्वारा सरस्वती पूजा की शुरूआत की गयी थी. अब तो इसके कई संस्थापक सदस्य दिवंगत हो चुके हैं.
Adertisement
संस्थापक सदस्य मदन प्रसाद ने बताया कि बहुत ही कम संसाधन में संघ के द्वारा पूजा शुरू की गयी थी. आज के युवा पीढ़ी ने इस आयोजन को अपने जिम्मे ले लिया है और बहुत ही भव्य तरीके से पूजा कर रही है. बता दें कि बुधवार को प्रतिमा विसर्जन के साथ पूजा संपन्न हो गया. आयोजन की सफलता के लिएजगदीश प्रसाद, प्रदीप प्रसाद, रितेश कुमार, नीतेश कुमार, संजय कुमार, मुकेश कुमार, राकेश कुमार, पवन प्रसाद, सुनील कुमार शौंडिक,संजय कुमार, मनीष कुमार व संतोष कुमार आदि सक्रिय रहे.