LPS
alisha
लातेहार

अमीत पांडेय ने बने टेंपो यूनियन के मुख्‍य संरक्षक व प्रवीण दास अध्‍यक्ष

बाजारटांड़ में आयोजित की गयी टेंपो चालकों की बैठक

लातेहार, 22 दिसंबर। जिला मुख्‍यालय में टेंपू यूनियन का गठन करने के लिए बैठक स्‍थानीय बाजारटांड़ में प्रवीण दास की अध्‍यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में सर्वसम्‍मति से यूनियन के पदधारियों का चयन किया गया. सर्वसम्‍मति से यूनियन का मुख्‍य संरक्षक अमीत पांडेय को चुना गया है. जबकि अध्‍यक्ष प्रवीण दास को बनाया गया. यूनियन का सचिव प्रदीप यादव, सह सचिव अर्जुन यादव, कोषाध्‍यक्ष महेंद्र दास व सह कोषाध्‍यक्ष बहादुर सिंह तथा मीडिया प्रभारी प्रभु यादव को बनाया गया.

Advertisement

मौके पर संबोधित करते हुए मुख्य संरक्षक अमित पाण्डेय ने कहा कि टेंपू यूनियन का गठन न केवल चालकों और मालिकों के अधिकारों की रक्षा करेगा बल्कि यह उनके सामूहिक विकास और कल्याण का मार्ग भी प्रशस्त करेगा. उन्‍होने कहा कि यूनियन का उद्देश्य उनकी समस्याओं का समाधान करना और उन्हें एक सशक्त मंच प्रदान करना है.

Advertisement

उन्होंने यह भी कहा कि यूनियन सभी सदस्यों की भलाई के लिए प्रशासन और संबंधित अधिकारियों से मिलकर कार्य करेगी. अध्‍यक्ष प्रवीण दास ने भी टेंपो चालकों की समस्‍याओं का समाधान करने की बात कही. बैठक में उपस्थित चालकों ने भी यूनियन को मजबूत बनाने और चालक व  मालिकों के अधिकारों की रक्षा के लिए हमेशा साथ खड़े रहने का संकल्‍प लिया.

Advertisement

बैठक में मुरारी प्रसाद, राजमोहन प्रसाद, बच्‍चु लाल, संजय दास, बसंत प्रसाद, रूपेश कुमार, बजरंगी प्रसाद, सतेंद्र प्रसाद, राजेश गुप्‍ता, संतोष प्रसाद, शिवरतन प्रसाद, अजय प्रसाद, शुभम गुप्‍ता, आकाश गुप्‍ता, अखिलेश प्रसाद, राजू प्रसाद, सुबोध प्रसाद, रामचंद्र प्रसाद, महेश सिंह, उपेंद्र प्रसाद,  सागीर अंसारी, गुलाम मुस्‍तफा, अकबर मिंया समेंत कई टेंपो चालक व मालिक मौजूद थे.

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button