LPS
alisha
dipak
झारखंडराज्‍य

और धू-धू कर जलने लगी कार

फोन कर बुलाया और कार में आग लगा दी

लातेहार। सदर थाना क्षेत्र के जालिम खुर्द गांव में कार में आग लगा देने एवं उसे जिंदा जला देने का प्रयास करने का आरोप गांव के रंजन कुमार पिता आदित्‍य प्रसाद ने लगाया है. इस संबंध में उन्‍होने एक आवेदन सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए दिया है. रंजन कुमार ने अपने आवेदन में बताया कि गत 30 नवंबर को उसके मोबाइल पर गांव के ही दो युवक दिलीप कुमार सिंह पिता स्‍व सत्‍यनारायण सिंह और रविंद्र सिंह पिता चंद्रिका सिह (दोनो ग्राम जालिम) ने कॉल किया और कहा कि तुम जितना जल्‍दी हो अपने कार के पास आओ. वहां पहुंचने पर उन्‍होने उसे शराब पीने के बहाने कार से कहीं दूसरी जगह जाने को कहने लगे. जब मैं दूसरी जगह जाने से इंकार किया तो वे दोनो उसे धमकी देने लगे. कहने लगे कि वे पूरी तैयारी से आये हैं, अगर कार में नहीं बैठे तो कार और तुमको साथ में जला देगें. इसके बाद वे दोनो अपने साथ लाये डीजल को कार में उड़ेल दिया और दिलीप सिंह ने माचिस ले कर कार में आग लगा दी. कार धू धू कर जलने लगी.

रंजन ने आरोप लगाया कि दोनो लोग उसे उठा कर जलती कार में फेंकने का प्रयास किया. वह किसी प्रकार अपनी जान बचाया. रंजन ने बताया कि उक्‍त कार(जेएच 05ए- 4728) दिलीप सिंह के नाम से है. रंजन ने बताया कि वह उस कार का उपयोग और रख रखाव करता था, इसके बदले में उसने अपना बाइक दिलीप के नाम ट्रांसफर किया था. कार का सारा लोन उसने भरा. जब उसने दिलीप सिंह से कहा कि कार अब मेरे नाम से ट्रांसफर कर दो तो वह बार बार टाल मटोल करता रहा. बाद में उसने कार में आग लगा दी. इस संबंध में बात करते हुए सदर थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिन्‍हा ने कहा कि पुलिस मामले की सत्‍यता की जांच कर रही है. जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी.

Adevrtisement

Adevrtisement

 

Shubham Sanwad

विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

Shubham Sanwad

विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button