लातेहार
लातेहार में मनाया गया सरस्वती विद्या मंदिर का वार्षिकोत्सव

लातेहार। सरस्वती विद्या मंदिर का वार्षिकोत्सव शनिवार को मनाया गया. कार्यक्रम शहर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर भवन में किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि गोपाल उपाध्याय, विद्यालय भवन भूमि दानदाता दिनेश महलका व रितेश महलका, विद्यालय प्रबंधकारणी समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन पांडे, सचिव नरेंद्र पांडेय, जिला संघचालक अनिल ठाकुर, सह सचिव सुधांशु दुबे व विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुण कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन कर किया.
Advertisement
मौके पर विद्यालय के सचिव नरेंद्र पांडेय ने कहा कि अगर विद्यालय के विकास को जानना है तो उसके वार्षिक उत्सव में आयें. ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से हम विद्यालय के इतिहास व वर्तमान को जान पाते हैं. उन्होने बताया कि 1984 से संचालित धर्मपुर स्थित विद्या भारती के विद्यालय सरस्वती विद्या मंदिर लातेहार नित्य प्रतिदिन विकास के रास्ते पर अग्रसर हो रहा है.
Advertisement
मुख्य अतिथि गोपाल उपाध्याय ने विद्यालय की विकास यात्रा से लोगों को अवगत कराया. उन्होंने बताया कि 1984 ई में जिस पौधा को हम सभी ने मिलकर लगाया था वह एक विशाल रुप धारण कर लिया है् उन्होने अपने निजी जीवन से जुड़ा पहला अध्यक्ष बनना व विद्यालय अनुभव को साझा किया. उन्होंने जमीन दाता महलका परिवार, 30 वर्षों से सेवा में लगे अनिल ठाकुर, बलराम सिंह, व अन्य समाजसेवियों का इस अवसर पर याद किया.
Advertisement
विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन पांडेय ने बताया कि यह विद्यालय शिक्षा के साथ-साथ संस्कार का दान देता है जिससे एक स्वच्छ व स्वस्थ समाज व देश का निर्माण हो सके. प्रधानाचार्य अरुण कुमार चौधरी ने विद्यालय के शैक्षणिक और सह पाठयक्रम उपलब्धियां के बारे में बताया. उन्होने कहा कि विद्यालय में न सिर्फ बच्चों को शैक्षणिक ज्ञान दिया जाता है वरन देश का एक सच्चा व निष्ठावान नागरिक बनने की भी बुनियाद रखी जाती है.
Advertisement

वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र व छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया. छात्रों ने बम बम भोले नृत्य से दर्शको के मन को मोह लिया. कक्षा चार, पांच व छह के छात्रों ने हिंदू जगाने आए हैं नृत्य से दर्शको को प्रभावित किया. छात्राओं ने असमिया नृत्य कर खुब वाह वाही बटोरी. कक्षा नौ के छात्र व छात्राओं ने धर्म की रक्षा के लिए फतेह सिंह एवं जोरावर सिंह की बलिदान का मंचन किया.

विज्ञापन के लिए संपर्क करें
9471504230