बालूमाथ (लातेहार)। लातेहार विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी प्रकाश राम की जीत के बाद बारियातू प्रखंड के लोगों का आभार व्यक्त करने के लिए शनिवार को आभार सभा का आयोजन किया गया है. बारियातू स्टेडियम में आयोजित होने वाले इस आभार सभा में लातेहार विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक प्रकाश राम जनता का आभार प्रकट करेंगे. इस संबंध में जानकारी देते हुए बारियातू भाजपा मंडल महामंत्री सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आभार सभा में बूथ स्तर के कार्यकर्ता, पंचायत एवं प्रखंड स्तर के कार्यकर्ता एवं नेता समेत भारी संख्या में सभी पंचायतों से आम जनता की उपस्थिति रहेगी.
Advertisement
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में बारियातू मंडल अंतर्गत आने वाले जिले के पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्य, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, मंडल के पदाधिकारि, सभी मोर्चा के अध्यक्ष अपने अपने कमिटी सदस्य के साथ पंचायत के संयोजक, सह संयोजक, सभी बुथों के अध्यक्ष एवं कमिटी के साथ ज्येष्ठ, श्रेष्ठ, वरिष्ठ एवं सारे कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में आमंत्रित किए गए हैं.