बालूमाथ (लातेहार)। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को आयुष्मान मेला का आयोजन किया गया. इसमें 160 रोगियों का इलाज किया गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमरनाथ प्रसाद और डॉ सुरेंद्र कुमार ने रोगियों का इलाज किया. गैर संचारी रोग के 45 रोगी, शिशु स्वास्थ्य के 10, मातृ स्वास्थ्य के10 रोगियों का ईलाज किया गया. 42 रोगियों का लैब टेस्ट भी किया गया. कार्यक्रम में बीपीएम मृत्युंजय कुमार, बीडीएम योगेंद्र राम, एएनएम रीता टोप्पो, बिमला कुमारी, दिपांसु कुमार, अनिल कुमार, सीएचओ सरिता कुमारी समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे.