LPS
alisha
राज्‍य

जंगली हाथियों के झुंड ने गांव में मचाया उत्पात

बालूमाथ वन क्षेत्र के पिण्डारकोम गांव की घटना

Latehar, 13 Dec.2024

बालूमाथ (लातेहार)।बालुमाथ वन क्षेत्र के पिडांरकोम गांव में गुरुवार मध्य रात्रि जंगली हाथियों का एक झुंड पहुंचा. हाथियों ने करीब दस किसान के खेंत में लगे फसल को रौंद कर बर्बाद कर दिया. किसानों ने बताया कि वे सभी घर पर परिवार के साथ में सो रहे थे. इसी दौरान अचानक सूचना मिली कि खेंत में लगे फसल को जंगली हाथी पहुंचकर बर्बाद कर रहे हैं. जब तक वे  सभी अपने खेतों में पहुंचते तब तक जंगली हाथियों के झुंड गांव के आगे बढ़ चुके थे.

Advetisement

किसान निर्मल यादव, संजय यादव, संतोष यादव, सुभाष यादव, वकील ठाकुर, मतलू गंझू, सुमन देवी, सकलदीप कुमार, किसु गंझू व आशीष गंझू ने बताया कि उनके खेतों में धान,आलू व टमाटर आदि का फसल लगा हुआ था  कुछ पशुपालकों का पशु रखने के लिए घर बना हुआ था, उसे भी  जंगली हाथियों के झुंड ने नुकसान पहुंचाया है. युवा राजद जिला अध्यक्ष दीपक यादव एवं भाजपा नेता गंगेश्वर यादव ने कहा कि वन विभाग की टीम जंगली हाथी के झुंड को गांव से जल्द से जल्द दूर भगायें ताकि आमलोग भयमुक्त होकर अपना जीवन यापन कर सकें.

Advetisement

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button