बालूमाथ (लातेहार), 23 दिसंबर। धान कूटने वाली मशीन (थ्रेशर) की चपेट में आने से एक महिला घायल हो गई है. घायल महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने रिम्स रेफर दिया है. जानकारी के अनुसार बरियातू थाना के टोटीहसला निवासी गोवर्धन साव की 50 वर्षीय पत्नी मानती देवी अपने घर के पास मशीन से धान कुटवा रही थी.
Advertisement
इसी क्रम में महिला की साड़ी मशीन में फंस गई. साड़ी फंसने से महिला मशीन के चपेट में आ गई. इस दुर्घटना में महिला के सिर के बाल खाल समेत उजड़ गया. परिजनों के द्वारा आनन फानन में बालूमाथ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया.
Advertisement
डॉ संजय सिद्धार्थ के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया. महिला की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए रिम्स रांची रेफर कर दिया गया.