बालुमाथ (लातेहार)। मेन रोड,मासियातू से आंगनबाड़ी, भांग तक पीसीसी पथ का निर्माण कराया जा रहा है. निर्माण कार्य में घटिया मेटेरियल का उपयोग किये जाने की शिकायत पर जिला परिषद उपाध्यक्ष अनीता देवी ने संबंधित कनीय अभियंता एवं सहायक अभियंता से बात की.
Advertisement
उन्होने तत्काल काम बंद करने एवं निर्माण कार्य की गुणवत्ता जांच करने का निर्देश दिया है. जिप उपाध्यक्ष ने संबंधित अभियंता को सड़क की गुणवत्ता जांच करने हेतु भांग गांव भेजा. अभियंता ने स्वीकार किया कि ठेकेदार के द्वारा गुणवत्ता से समझौता किया जा रहा है.
Advertisement
उन्होने बताया कि फिलहाल काम बंद है. अनीता देवी ने बताया की क्षेत्र में बहुत मुश्किल से प्रयास करके विकास योजनाओं को स्वीकृत कराया जाता है. लेकिन कुछ लोगों के स्वार्थ के कारण योजनाओं का निर्माण घटिया होता है, इससे योजना का दीर्घकालिक लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पाता है.
Advertisement
अनिता देवी ने अपने अपने क्षेत्र में किये जा रहे विकास कार्यों पर नजर रखने की अपील ग्रामीणों से की और कहा कि अगर योजनाओं में गड़बड़ी होती है वे तुरंत उन्हें सूचित करें. कहा कि आपकी सूचना एवं शिकायत पर निश्चित रूप से कार्रवाई होगी.