बालुमाथ
विधायक ने पीडि़त परिवार से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की
बालूमाथ (लातेहार)। स्थानीय विधायक प्रकाश राम ने बुधवार को पिंडारकोम गांव पहुंचे. उन्होने यहां हाथियों के झुंड में मारे गये वृद्ध गुलाब यादव के घर पहुंचे और पीडि़त परिवार को सांत्वना दी. उन्होने उन्हें हर प्रकार से मदद करने का आश्वासन दिया. कहा कि बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र में जंगली हाथियों के द्वारा लगातार जानमाल की क्षति किया जा रहा है. इस मामले को वे रजोर तरीके से विधानसभा में उठायेगें और पीडि़त परिवारों को न्याय दिलायेगें.
Advertisement
लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में आए दिन हाथियों का आतंक देखने को मिलता है. वन विभाग के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. वन विभाग हाथियों को भगाने में नाकाम साबित हो रही है. हाथियों द्वारा लगातार फसलों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. उसका मुआवजा राशि भी प्रत्येक एकड़ मात्र आठ हजार रूपये तय किया गया है. यह मुआवजा बहुत ही कम है.
Advertisement
झारखंड सरकार को चाहिए कि इस मुआवजा राशि पर गंभीरता से विचार करे . मौके पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जुनैद अख्तर, कृष्णा यादव, सुनील पांडेय, भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण कुशवाहा, रविन्द्र सिन्हा, संजीव सिन्हा, गंगेश्वर यादव सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
Advertisement
Advertisement