बालुमाथ
मुखिया और युवा समाजसेवी ने रक्तदान कर प्रसूता की बचाई जान
बालूमाथ (लातेहार)। खून की कमी से जूझ रही एक गर्भवती महिला कविता देवी के लिए बालूमाथ निवासी वरिष्ठ पत्रकार जावेद अख्तर के पहल पर बालूमाथ मुखिया नरेश लोहरा और युवा समाजसेवी मो इकबाल आलम ने रक्तदान किया.
Advertisement
बालूमाथ प्रखंड के गणेशपुर की गर्भवती महिला कविता देवी (उम्र 27 साल, पति रूपेश कुमार वर्मा) को A+ ब्लड की सख्त जरूरत थी. इस महिला के शरीर में मात्र छह ग्राम हीमोग्लोबिन था. महिला के पति मुम्बई में मजदूरी करते हैं. प्रसव की तिथि में कुछ ही दिन शेष है. खून की कमी की वजह से जच्चा-बच्चा दोनों की जान को खतरा था.
Advertisement