बालूमाथ (लातेहार)। थाना क्षेत्र के बालूमाथ- शेरेगड़ा मार्ग पर बुकरू गांव के समीप गुरुवार को शेरेगड़ा बाजार के पास दो बाइकों की सीधी टक्कर हो गयी. इसमें एक बाइक सवार घायल हो गया. बताया जाता है कि बुकरू गांव निवासी देयान यादव (29) पिता रामेश्वर यादव अपने बाइक में सवार होकर शेरेगड़ा बाजार से कुछ सामान खरीद कर अपने घर वापस बुकरू जा रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही एक अज्ञात बाइक ने उसे अपने चपेट में ले लिया.
Advertisement
बाइक से गिरकर घायल वह हो गया. घायल अवस्था में देयान यादव को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां चिकित्सक सुरेंद्र कुमार ने उसका प्राथमिक इलाज किया. वहीं दूसरी एक घटना में थाना क्षेत्र के सीसीएल के मगध-संघमित्रा एरिया द्वारा संचालित मगध कोलयरी परिसर में गुरुवार को अपने ही ट्रक वाहन के डाले से अनियंत्रित होकर गिरकर ट्रक चालक घायल हो गया.
Advertisement
डोभी, बिहार निवासी ट्रक वाहन चालक नसीम खान (52) अपने वाहन के डाले में चढ़ कर कुछ कार्य कर रहा था. इसी दौरान अनियंत्रित होकर वह डाले से नीचे गिर कर घायल हो गया. स्थानीय लोगों के मदद से घायल चालक को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. चिकित्सक प्रकाश बड़ाइक द्वारा उपचार किया गया. चिकित्सक ने बताया कि चालक के पैर में चोटें आई है और वह खतरे से बाहर है.