लातेहार। प्रसिद्ध भजन गायिका शहनाज अख्तर ने अपने भजनों से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. शहनाज अख्तर शुक्रवार की रात जिले के बालुमाथ के जोगियाडीह मैदान में अपना कार्यक्रम प्रस्तुत कर रही थी. कार्यक्रम का उद्घाटन बालूमाथ निवासी सह बलियापुर धनबाद के अंचल अधिकारी प्रवीण सिंह ने किया.
Advertisement
उन्होंने कहा कि भजन से भक्ति की बयार बहती है. शहनाज़ अख्तर जैसी प्रसिद्ध गायिका का बालूमाथ जैसे जगह पर भजन की प्रस्तुति देना बहुत बड़ी बात है. समाजसेवी प्रेम प्रसाद गुप्ता ने कहा कि भारत एक सांस्कृतिक प्रधान देश हैं.
Advertisement
जहां की संस्कृति ने संपूर्ण विश्व पर एक अलग छाप छोड़ा है. इससे पहले उन्होने शहनाज अख्तर को चुनरी भेंट कर स्वागत किया. उन्होने शहनाज अख्तर को गंगा जमुनी तहजीब की मिशाल बताया. इसके बाद शहनाज़ अख्तर ने एक से बढ़ कर एक भजन सुना कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
Advertisement
उन्होने ये भगवा रंग, छुन छून छनन छन बाजे मैंया पांव पैजनिया जैसे लोकप्रिय गीत कर गा कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. मौके पर भजन गायिका ने अपनी आप बीती भी सुनाई. बताया कि भजन गाने के कारण उन्हें कई बार उन्हें सामाजिक प्रताड़ना भी झेलनी पड़ी है. मौके पर प्रेम प्रसाद गुप्ता, सूरज कुमार शाह, उपेंद्र रंगीला, अमित कुमार, मिथुन साव, अनिल कुमार, प्रदीप कुमार पुटून, अनुराग सिंह राजपूत समेत आयोजन समिति के समेत कई लोग मौजूद थे.