LPS
alisha
बालुमाथ

दस एकड़ वन भूमि में पोस्ते की अवैध फसल को पुलिस ने ट्रैक्टर से रौंदा

कमरूल आरफी

बालूमाथ (लातेहार)। पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के निर्देश पर जिले में अवैध रूप से अफीम एवं गांजा जैसी नशीली पदार्थों का उत्‍पादन करने वालों पर पुलिस कार्रवाई कर रही है. शुक्रवार को बारियातू थाना क्षेत्र में नशे के सौदागरों पर पुलिस का डंडा चला है. पुलिस ने लगभग दस एकड़ वन भूमि में लगे पोस्ते की खेती को ट्रैक्टर से रौंद कर और डंडों से पीट कर नष्ट किया है.

Advertisement

थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि जिला अधीक्षक कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बारियातू थाना के गुरुवे व खोरा स्थित गांवों में नदी से सटे वन भूमि में लगे करीब दस एकड़ पोस्ता की फसल को ट्रैक्टर एवं डंडा से पीटकर नष्ट किया गया है.  पोस्ता की खेती करने वाले व्यक्तियों की पहचान की जा रही है.

Advertisement

latehar tuirism

छापामारी दल में बारियातू थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार, एसआई निर्मल मंडल, एसआई रितेश तिग्गा, एएसआई सुरेश सिंह, एएसआई नीरज दुबे समेत थाना के सशस्त्र बल शामिल थे. . ज्ञात हो कि बरियातू थाना क्षेत्र में अफीम माफियाओं के द्वारा वन भूमि को चिन्हित कर अवैध पोस्ते की खेती पर लगातार पुलिस प्रहार कर रही है.

Advertisement

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button