बालुमाथ
दस एकड़ वन भूमि में पोस्ते की अवैध फसल को पुलिस ने ट्रैक्टर से रौंदा
कमरूल आरफी
बालूमाथ (लातेहार)। पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के निर्देश पर जिले में अवैध रूप से अफीम एवं गांजा जैसी नशीली पदार्थों का उत्पादन करने वालों पर पुलिस कार्रवाई कर रही है. शुक्रवार को बारियातू थाना क्षेत्र में नशे के सौदागरों पर पुलिस का डंडा चला है. पुलिस ने लगभग दस एकड़ वन भूमि में लगे पोस्ते की खेती को ट्रैक्टर से रौंद कर और डंडों से पीट कर नष्ट किया है.
Advertisement
थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि जिला अधीक्षक कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बारियातू थाना के गुरुवे व खोरा स्थित गांवों में नदी से सटे वन भूमि में लगे करीब दस एकड़ पोस्ता की फसल को ट्रैक्टर एवं डंडा से पीटकर नष्ट किया गया है. पोस्ता की खेती करने वाले व्यक्तियों की पहचान की जा रही है.
Advertisement
