बालूमाथ (लातेहार)। बालूमाथ-रांची मुख्य पथ पर सोमवार को चितरपुर के समीप दो मोटरसाइकिल की सीधी भिड़ंत हो गयी. इस दुर्घटना में एक नाबालिग किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया. उसकी पहचान सचिन उरांव (14 वर्ष, चकला, चंदवा) के रूप में हुई है. बताया जाता है कि सचिन उरांव मोटरसाइकिल से बालूमाथ की ओर आ रहा था. इसी दौरान चितरपुर ग्राम के समीप विपरीत दिशा से आ रहे एक मोटरसाइकिल सवार से उसकी सीधी टक्कर हो गयी. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से घायल सचिन को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां चिकित्सक सुरेंद्र कुमार द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया. चिकित्सक ने बताया कि घायल युवक के सिर व सहित शरीर के कई अंगों में आंतरिक चोटें आई है.