LPS
alisha
राज्‍य

सड़क दुर्घटना में घायल लोगों के इलाज में कोई कमी नहीं होनी चाहिए

Latehar, 07 Dec. 2024 

बालूमाथ (लातेहार)। पांकी मुख्य पथ पर कोमर मोड़ के पास अनियंत्रित हाइवा की चपेट में आए कोमर ग्राम के बाइक सवार दो व्यक्तियों को इलाज कराने रांची पहुंची जिप उपाध्यक्ष अनीता देवी ने अस्पताल में उपस्थित चिकित्सक से सारी जानकारी ली. उन्‍होने बेहतर तरीके से इलाज करने का अनुरोध किया. कहा कि इलाज में किसी तरह की कोई कमी नहीं होनी चाहिए.  बता दें कि शनिवार की दोपहर में दुर्घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद जिप उपाध्याय अनीता देवी के द्वारा तुरंत अंचल अधिकारी बालूमाथ को इसकी सूचना दी गई. मरीज के परिजनों एवं अन्य लोगों से संपर्क स्थापित कर बालूमाथ अस्पताल से रेफर करवाया.

Advertisement

घटना के विरोध में बालूमाथ पांकी मुख्य सड़क कई घंटों से जाम होने की सूचना पर अनीता देवी ने इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी एवं उपायुक्त लातेहार से बातचीत कर मामले के समाधान का अनुरोध किया.  उन्होंने बताया कि सड़क कई घंटे से जाम है लेकिन कोई भी प्रशासनिक पदाधिकारी का जाम स्थल पर नहीं पहुंचना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि समाधान के लिए मुख्य रूप से सर्वप्रथम दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों के बेहतर इलाज एवं मोटरसाइकिल क्षति के लिए तात्कालिक सहायता राशि उपलब्ध कराई जाए.

Advertisement

बालूमाथ पांकी रोड कोमर मोड़ के पास अक्सर ही दुर्घटनाएं होती रहती है ,इसके निदान के लिए जिप उपाध्यक्ष के द्वारा निम्न बिंदुओं पर तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता बताई गई है .

  • बालूमाथ पांकी मुख्य सड़क के दोनों तरफ से मल्टीपल स्पीड ब्रेकर दिया जाए l

  • दूसरा कोमर की तरफ से आने वाले मोटरसाइकिल या अन्य गाड़ियां मोड़ के पास अतिक्रमण के कारण पांकी मुख्य पथ से आने वाले वाहनों को नहीं देख पाती है, जिसके कारण हादसा हो जाता l

  •  कोमर मुख्य पथ एवं पांकी मुख्य सड़क पूरी तरह टी (T) आकार में है जबकि कोमर से आने वाले वाहनों को मुख्य पथ से पहले मुड़ना चाहिए l

  • मूवेबल बैरिकेडिंग लगाई जाए l

    जिप उपाध्यक्ष ने बताया है कि अनुमंडल पदाधिकारी एवं उपायुक्त महोदय ने सकारात्मक आश्वासन दिया है l

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button