जंगली हाथी ने मचाया उत्पात, घर और फसल को पहुंचाया नुकसान.
बालूमाथ (लातेहार)। पुलिस अनुमंडल क्षेत्र के हेरहंज थानाक्षेत्र के बोंगादाग एवं मेराल गांव में एक जंगली हाथी ने जम कर उत्पात मचाया है. हाथी ने बोंगादाग गांव निवासी सुरेंद्र उरांव के घर में रखे अनाज को चट कर गया और घर की चहारदिवारी को क्षतिग्रस्त कर दिया.
Advertisement
बोंगादाग गांव के ही रामलगन लोहरा के घर को भी नुकसान पहुंचाया और खलिहान में रखी अनाज को चट कर गया. जगन्नाथ गंझु के खलिहान में भी रखी धान को जंगली हाथियों ने खा लिया. जगन्नाथ गंझू ने बताया कि समय रहते गांव के लोग नहीं जागते तो जान माल का नुकसान हो सकता था.
Advertisement
जंगली हाथी से पीड़ित परिवारों ने द्वारा गुरुवार की संध्या करीब 4 बजे हेरहंज वनक्षेत्र के प्रभारी वनपाल आनंद चौधरी को नुकसान के ब्यौरा के साथ मुआवजा और हाथी को इस क्षेत्र से भागने की मांग को लेकर आवेदन दिया. प्रभारी वनपाल ने तत्काल प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया. उन्होने पीड़ित परिवार को हर संभव मुआवजा दिलाने की बात कही है. जंगली हाथी को गुरुवार की संध्या करीब 6 बजे हेरहंज थाना क्षेत्र के हेठार गांव के पास देखा गया है.