LPS
alisha
बालुमाथ

जंगली हाथियों का उत्‍पात जारी, चार घर तोड़े

बालूमाथ (लातेहार)। बालुमाथ प्रखंड क्षेत्र में हाथियोंं का उत्‍पात बदस्तूर जारी है. मंगलवार की रात जंगली हाथियों के झुंड ने चार घरों को ध्वस्त कर दिया. हाथियों ने बालूमाथ प्रखंड के मारंगलोईया एवं मुरपा पंचायत में उत्‍पात मचाया है.  हाथियों के झुंड मुरपा पंचायत के हेबना व जिलंगा में बिंदेश्वर महतो, मकबूल मियां, देवराज महतो एवं राजेंद्र यादव के घर क्षतिग्रस्त कर दिया. इतना ही नहीं घर में रखे अनाज को भी अपना निवाला बनाया. पीड़ितों ने कहा कि उन्‍हें लाखो का नुकसान हुआ है.

Advertisement

पीड़ित परिवार ने वन विभाग से नुकसान की क्षतिपूर्ति करने की मांग की है.

Advertisement

घटना की जानकारी के बाद बालूमाथ भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण कुहवाहा नुकसान का जायजा लेकर पीड़ित परिवार का हाल जाना. परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया. दिलाया. उन्होंने वन विभाग से पक्का मकान एवं खाद्य पदार्थ मुहैया कराने की मांग की. मौके पर देवराज महतो, सचिंद्र यादव, प्रियतम यादव, राजिंदर यादव, संदीप साव, सुभाष यादव, दिलीप भगत, मंदीप, सीता राम यादव, दिनेश साव ,भूटान मिस्री समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे.

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button