बालूमाथ (लातेहार):– बारियातू थाना क्षेत्र के डाढ़ा पंचायत के गोखलाबागी ग्राम में जंगली हाथियों ने दो मवेशियों को पटक पटक कर मार दिया और एक घर को क्षति पहुंचायी. शुक्रवार देर रात हनुमान चौक के पास किसान करम भगत के घर को हाथी ने बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया और एक बैल और एक अन्य मवेशी को कुचलकर व सूंड से पटककर मौत के घाट उतार दिया.
Advertisement
इस घटना में किसान करम भगत को लगभग 50 हजार रूपये का नुकसान हुआ है. घटना की सूचना पर मुखिया सुरेश उरांव, जिप सदस्य रमेश राम, युवा नेता लाल आशीष नाथ शाहदेव, पशु चिकित्सा पदाधिकारी सुशील बागे, फोरेस्टर मंगल सिंह सहित अन्य लोग गांव पहुंचे. पीड़ित किसान को हर सम्भव मदद दिलाने का अश्वासन दिया.
Advertisement
ग्रामीणों का कहना है कि पिछले आठ वर्षों से इस क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक जारी है. हर साल किसानों को हाथियों के कारण भारी नुकसान झेलना पड़ता है. लेकिन वन विभाग की ओर से समस्या के स्थायी समाधान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. पीडि़़तने नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजा की मांग की है.