बरवाडीह (लातेहार) । वन कर्मियों की टीम ने साइिकल में अवैध रूप से लकड़ी ले जा रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी वन विभाग की टीम के द्वारा छापामारी कर पलामू टाइगर रिजर्व क्षेत्र के छिपादोहर पूर्वी वन क्षेत्र के सैदूप जंगल से की गयी है.
गिरफ्तार लकड़ी तस्कर का नाम विजय परहिया है. वह एक साइकिल से लकड़ी के चौपहल ले जा रहा था. प्रभारी वन पाल नवीन कुमार ने बताया कि वन प्रमंंडल पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली थी कि वन क्षेत्र में लकड़ी तस्कर कीमती लकड़ी अवैध रूप से तस्करी कर बाहर बेंच रहे हैं.
Advertisement
सूचना पर छिपादोहर प्रभारी वनपाल नवीन कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठन कर सैदूप जंगल के पिछुलिया जंगल मे छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान उसे गिरफ्तार किया गया. उसे जेल भेज दिया गया है.
Advertisement
श्री कुमार ने बताया कि वन कर्मियों को दे कर अन्य तस्कर वहां से भाग गये. छापामारी टीम में प्रभारी वनपाल नंदलाल साहू, वनरक्षी सत्यनारायण उरांव, अमर बड़ाइक, अमित कुमार और राहुल कुमार समेत अन्य कई वन कर्मी शामिल थे.