बरवाडीह
लातेहार। आये दिन मनरेगा की योजनाओं के क्रियान्वयन में अनियमितता की खबरें आती है. ऐसी ही एक शिकायत मिलने पर बुधवार को बरवाडीह प्रखंड प्रमुख सुशीला देवी एवं उप प्रमुख बीरेंद्र जयसवाल ने प्रखंड के पंचायत केचकी का दौरा किया. उन्होने यहां मनरेगा की योजनाओं की जांच की. उन्होने बताया कि जांच मे पाया गया कि एक ही भूमि पर कई लाभुकों का कार्य क्रियान्वित हो रहा है. अधिकांश लाभुक घर के ही परिवारों में से हैं.
