महुआडांड़। अगर आप महुआडांड़-मेदिनीनगर सड़़क पर हैं तो आपको यह सावधान रहना चाहिए. महुआडांड़ शहरी क्षेत्र के सटे मेदिनीनगर रोड के समीप किता गांव और झुमरी महूआ टोला मे शाम तकरीबन पांच बजे शाम को करीब 8-10 जंगली भेड़िया झुंड बना कर आ पहुंचे. भेडि़यों को देख कर ग्रामीण सहम गये. भेडि़या गांव से बकरी और मुर्गा की भी शिकार कर रहे हैं. यहां तक कि वे लोगों को देख कर भी नहीं भाग रहे हैं और उनके पास आने की कोशिश रहे हैं. इस कारण लोग काफी डरे व सहमे हैं.
Advertisement
वनपाल कुंवर गंझु ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई है. शीघ्र ही टीम बना कर जंगली जानवरों को खदेड़ने का प्रयास किया जा जायेगा. उन्होने शाम के समय अकेले घर से नहीं निकलने की अपील की. कहा कि जब भी शाम के समय घर से निकले तीन-चार लोग एक साथ निकलें और हाथ में लाठी या डंडा अवश्य रखें.