LPS
alisha
dipak
राज्‍य

नक्‍सलियों के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता, अमेरिकन राइफल के साथ दो उग्रवादी गिरफ्तार

सोमवार की रात पुलिस और जेजेएमपी के उग्रवादियो के बीच हुई थी मुठभेड़

Ashish Tagore

Latehar, 26 Nov, 2024

लातेहारः सोमवार की रात हेरहंंज थाना क्षेत्र के बंदुआ जंगल में पुलिस और जेजेएमपी के उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेढ़ में पुलिस ने दो उग्रवादियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. उनके निशानदेही अमेरिकन रायफल समेंत तीन हथियार व काफी संख्‍या में गोलियां बरामद की गयी है. पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने पुलिस मुख्‍यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता में इस आशय की जानकारी दी. इस मुठभेड़ में कई उग्रवादियों को गोली भी लगी है. पुलिस सर्च आपरेशन चला रही है.

Advertisemnt

एसपी ने बताया कि सूचना मिली थी कि 19 व 20 नवंबर की मध्‍य रात्रि  जिन उग्रवादियों ने लातेहार में पांच हाईवा को जलाया था, उन उग्रवादियों का  मूवमेंट हेरहंज थाना क्षेत्र के बंदूआ गांव के पास स्थित जंगल में है और वे कोई बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं. सूचना की सत्‍यापन के बाद पुलिस अधीक्षक के द्वारा स्पेशल आपरेशन ड्रैगन-24-25 के तहत छापामारी दल गठित किया गया. दल ने बंदुआ के जंगल में छापामारी की. पुलिस को देखते ही उग्रवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग शुरू कर दी. लेकिन पुलिस को भारी पड़ता देख कर उग्रवादियों ने जंगल का लाभ लेते हुए अपने हथियारों को जंगल की झाड़‍ियों में फेकते हुए भागने लगे. पुलिस ने खदेड़ कर दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया.

Advertisemnt

पूछताछ में दोनो ने अपने आप को जेजेएमपी सदस्‍य बताया. इनमें से एक ने अपना नाम अजय कुमार उर्फ अजय गंझू (20) पता बंदुआ हेरहंज एवं दूसरा ने अपना नाम उपेंद यादव ग्राम भदइबथान, मनिका बताया.  दोनो के निशानदेही पर पुलिस ने एक 1A1 SLR  रायफल 7.62 mm , एक M1 Garand 30-06 सेमी ऑटोमेटिक अमेरि‍कन मेड रायफल और एक कंट्री मेड रायफल के अलावा भारी संख्‍या में कारतूस व एक मोटसाइकिल के अलावा उग्रवादियों के उपयोग की सामग्रियां बरामद की है. इसके अलावा झारखंड जनमुक्ति परिषद झारखंड उग्रवादी संगठन का बैजनाथ जी के नाम से हस्‍तलिखित धमकी भरा नक्‍सली पर्चा बरामद किया है.

Shubham Sanwad

विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

Shubham Sanwad

विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button