LPS
alisha
राज्‍य

सरस्वती विद्या मंदिर में मनायी गयी संत रविदास की जयंती

लातेहार। जिला मुख्यालय स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में प्राथमिक तथा माध्यमिक दोनों खंडो में संत शिरोमणि रविदास की जयंती मनाई गई. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य ओंकार नाथ सहाय, जयंती प्रमुख फूलचंद सिंह, रूपाली और शिप्रा ने संयुक्त रूप से संत रविदास व सरस्वती माता के चित्र पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम को प्रारंभ किया.

Advertisment

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कक्षा आठ की छात्रा राधिका कुमारी ने संत रविदास की जीवनी पर प्रकाश डाला. उसने कहा कि व्यक्ति पद ,जन्म से बड़ा या छोटा नहीं होता है. वह गुण या कर्मों से बड़ा या छोटा होता है.

Advertisment

कार्यक्रम को कक्षा सात की छात्रा  सेजल कुमारी, साक्षी ठाकुर, कक्षा छ‍ह की छात्रा अंजनी कुमारी ,प्रिया कुमारी व सौम्या कुमारी ने भाग लिया. उन्‍होने कविता ,भजन, जीवनी प्रेरक प्रसंग आदि प्रस्तुत किया.

Advertisment

विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य ओमकार नाथ सहाय ने इस अवसर पर कहा क‍ि संत रविदास के जीवन से हमें कर्म प्रधानता की प्रेरणा लेनी चाहिए. रविदास जी भारतीय समाज में समरसता के प्रतीक थे. उन्‍होने  प्राणी मात्र के कल्याण की महत्ता बताया है.

Advertisment

मंच संचालन कक्षा नौ की रूपाली राज, शिप्रा कुमारी के द्वारा किया गया.  इस अवसर पर विद्यालय के सभी आचार्य व छात्र मौजूद थे.

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button